scorecardresearch
 

आज ही जन्मी थीं 'रामायण' की 'मंथरा'...

रामानंद सागर के ऐतिहासिक टीवी कार्यक्रम 'रामायण' में मंथरा का कालजयी किरदार निभाने वाली ललिता पवार आज ही जन्मी थीं...

Advertisement
X
Lalita Pawar
Lalita Pawar

अपनी कुटिल मुस्कान और पैंतरे वाली चाल के लिए पूरे सिनेमा जगत में मशहूर ललिता पवार में ऐसा कुछ तो खास था जिसकी वजह से लोग उन्हें आज भी भूले नहीं हैं. उनका जन्म साल 1916 में 18 अप्रैल को हुआ था.

1. रामायण में मंथरा का अहम किरदार अदा करके वे एक-दम से पूरे देश की नजरों में आ गई थीं.

2. उन्होंने 9 साल की उम्र में फिल्म राजा हरीशचंद्र (1928) से अपना करियर शुरू किया था.
वे 1940 के दशक में बनने वाली कई मूक फिल्मों की मुख्य नायिका भी रहीं.

3. उन्होंने अनाड़ी, श्री 420 और मिस्टर एंड मिसेज 55 में एक्टिंग के लिए खासी तारीफ बटोरी.

4. पूरे जीवनकाल में उन्होंने 700 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया.

5. साल 1942 में शूटिंग के दौरान हुए हादसे की वजह से उनके चेहरे के एक हिस्से में पैरालिसिस अटैक के दायरे में आ गया था, और इसकी वजह से बाईं आंख में भी दिक्कत पैदा हुई और धीरे-धीरे वही उनकी पहचान बन गई .

Advertisement

सौजन्य- NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement