scorecardresearch
 

क्या आप मोम की मैडम मैरी तुसाद के बारे में ये बातें जानते हैं?

मशहूर फ्रांसीसी कलाकार और मूर्तिकार मैरी तुसाद का निधन साल 1850 में 16 अप्रैल के दिन हुआ था. जानिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

Advertisement
X
Marie Tussaud
Marie Tussaud

मशहूर फ्रांसीसी कलाकार और मूर्तिकार मैरी तुसाद का निधन साल 1850 में 16 अप्रैल के दिन हुआ था. जानिए इससे जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

1. लंदन के मशहूर वैक्स म्यूजियम की स्थापना की, जिसे मैडम तुसाद के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति इसी में लगने वाली है.

2. मोम के पुतले बनाने की कला उन्होंने स्विटजरलैंड के डॉक्टर फिलिप से सीखी.

3. साल 1777 में उन्होंने पहली बाल वॉल्टेयर का मोम का पुतला बनाया.

4. उन्होंने मशहूर ज्यां जेक्स, रूसो और बेंजामिन फ्रैंकलिन के मोम के पुतले भी बनाये, ये सभी साल 1789 की क्रांति से पहले बने थे.

5. उन्हें शाही परिवार का हमदर्द माना जाता था, विद्रोह के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement
Advertisement