scorecardresearch
 

जिनसे शुरू हुई भारतीय सिनेमा की कहानी

जानिए भारत में फिल्मी दुनिया की शुरुआत करने वाले दिग्गज दादासाहेब फाल्के के बारे में...

Advertisement
X
Dadasaheb Phalke
Dadasaheb Phalke

भारतीय फिल्म जगत में दादासाहेब फाल्के का नाम बड़े ही आदर और सम्मान से लिया जाता है. यही तो हैं भारत में फिल्मी दुनिया की शुरुआत करने वाले दिग्गज. इनका जन्म साल 1870 में 30 अप्रैल को हुआ था.

जानिए उनसे संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

1. उनकी पहली फिल्म राजा हरीशचंद्र (1913) देश की पहली लंबी अवधि की फिल्म थी.

2. साल 1937 तक 19 बरस चले अपने करियर में उन्होंने 95 फिल्में और 26 शॉर्ट फिल्में बनाईं.

3. लिथोग्राफी और ओलियोग्राफ में भी उन्हें महारत हासिल थी. मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा के साथ काम किया, जिनसे मदद भी मिली.

4. छोटे फोटोग्राफर के तौर पर अपना करियर शुरू किया.

5. भारतीय सिनेमा जगत में उनके नाम पर दिया जाने वाला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है.

Advertisement
Advertisement