आज हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा हो जो टाटा ग्रुप के बारे में नहीं जानता हो. कहते हैं कि टाटा समूह सुई से लेकर हवाई जहाज तक सबकुछ बनाता है. इस समूह के संस्थापक का नाम जमशेतजी नुसरवानजी टाटा था और उन्हें भारतीय उद्योग जगत में बदलाव का जनक कहा जाता है. वे पारसी धर्म से ताल्लुक रखते थे और साल 1904 में 19 मई के रोज दुनिया से रुखसत हो गए थे.
1. उन्होंने साल 1868 में महज 21 हजार की पूंजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी.
2. सबसे पहले उन्होंने एक दिवालिया हो चुका तेल कारखाना खरीदा और उसे कामयाब रुई कारखाने में तब्दील कर दिया.
3. उनके चार लक्ष्य थे, आयरन और स्टील फैक्ट्री, शैक्षणिक संस्थान , होटल और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट बनाना.
4. उन्होंने साल 1877 में नागपुर में महारानी मिल्स और 1903 में द ताज महल पैलेस होटल की शुरुआत की थी.