scorecardresearch
 

दुनिया को अलविदा कह गया था टाटा ग्रुप का संस्थापक...

टाटा समूह के संस्थापक जमशेतजी नुसरवानजी टाटा को भारतीय उद्योग जगत में क्रांतिकारी बदलाव का वाहक माना जाता है. यह शख्स साल 1904 में आज ही के दिन दुनिया से रुखसत हो गया था.

Advertisement
X
J.N Tata
J.N Tata

आज हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा हो जो टाटा ग्रुप के बारे में नहीं जानता हो. कहते हैं कि टाटा समूह सुई से लेकर हवाई जहाज तक सबकुछ बनाता है. इस समूह के संस्थापक का नाम जमशेतजी नुसरवानजी टाटा था और उन्हें भारतीय उद्योग जगत में बदलाव का जनक कहा जाता है. वे पारसी धर्म से ताल्लुक रखते थे और साल 1904 में 19 मई के रोज दुनिया से रुखसत हो गए थे.

1. उन्होंने साल 1868 में महज 21 हजार की पूंजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी.

2. सबसे पहले उन्होंने एक दिवालिया हो चुका तेल कारखाना खरीदा और उसे कामयाब रुई कारखाने में तब्दील कर दिया.

3. उनके चार लक्ष्य थे, आयरन और स्टील फैक्ट्री, शैक्षणिक संस्थान , होटल और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट बनाना.

4. उन्होंने साल 1877 में नागपुर में महारानी मिल्स और 1903 में द ताज महल पैलेस होटल की शुरुआत की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement