scorecardresearch
 

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले 8 देसी अजूबे!

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की 60वीं सालगिरह पर जानिए, भारतीयों के बनाए उन रिकॉर्डों के बारे में जिन्हें आजतक दुनिया में कोई चुनौती नहीं दे सका.

Advertisement
X
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की 60वीं सालगिरह पर जानिए, भारतीयों के बनाए उन रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें आजतक दुनिया में कोई चुनौती नहीं दे सका.


1. 1.8 करोड़ नए बैंक अकाउंट:
20 जनवरी को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट सौंपा क्योंकि मोदी सरकार के कार्यक्रम जन धन योजना के तहत देश में 1.8 करोड़ नए बैंक अकाउंट खुले. ये दुनिया में अपनी तरह का इकलौता रिकॉर्ड है.

2. सबसे बड़ा फिल्म पोस्टर:
यूनाइटेड ग्लोबल मीडिया ने देश की सबसे महंगी फिल्म बाहुबलि के लिए 4,793.65 वर्ग मीटर का एक पोस्टर तैयार किया. इसकी ख़ास बात है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर है.

3. सबसे बड़ी रोटी:
गुजरात के जामनगर में गणपति सार्वजनिक महोत्सव के दौरान दगडु सेठ ने दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ. इस रोटी का वज़न 145 किलो और साइज़ 3 मी. x 3 मी. था.

Advertisement

4. सबसे लंबी मूंछ:
दुनिया में सबसे बड़ी मूछों का रिकॉर्ड भारतीय शख़्स राम सिंह चौहान के नाम है. इटली के एक टेलीविज़न के दौरान, उनकी मूंछों को मापा भी गया, जो करीब 4.29 मीटर लंबी थी.

5. सबसे ज़्यादा हमशक्ल:
जी हां, ये सच है. 2012 में कोलकाता में गांधी जी की पुण्यतिथी पर 485 शारीरिक रूप से असक्षम बच्चों ने एक मार्च निकाला. इस दौरान सभी ने महात्मा गांधी का भेष रखा हुआ था. इस मार्च का मकसद दुनियाभर में शांति का संदेश देना था.

6. सुई में धागा पिरोना:
महज 2 घंटे में 7,238 से ज़्यादा बार सुई में धागा पिरोने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हमारे ही देश के नाम है.

7. सबसे युवा प्रोफेशनल कलाकार:
2003 में उज्जैन की रहने वाली आरुष‌ि भटनागर ने कालीदास अकादमी में सबसे कम उम्र में अपनी पहली कला प्रदर्शनी आयोजित की. इस दौरान आरुषि की उम्र महज 11 महीने थी और उनकी पहली बिकने वाली पेटिंग की कीमत 5 हज़ार रुपए थी.

8. सबसे लंबा लेक्चर:
दुनिया में सबसे लंबा लेक्चर देने का रिकॉर्ड भी भारत के अरविंद मिश्रा के नाम है. इन्होंने ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी में 1 मार्च से लेकर 7 मार्च 2014 तक लगातार लेक्चर दिया. ये लेक्चर 139 घंटे 42 मिनट और 56 सेकेंड लंबा था.

Advertisement

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement