ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना की मौत 31 अगस्त, 1997 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी. डायना ने प्रिंस चार्ल्स से शादी की थी. डायना को आज भी ब्रिटेन की जनता उनकी खूबसूरती, बेबाकी और चैरिटी के लिए याद करती है. जानिए उनसे जुड़ी हुई कुछ खास बातें...
1. पढ़ाई में उनकी कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी.
2. डायना को म्यूजिक बेहद पसंद था, वो पियानो बजाना जानती थी.
3. उन्होंने बतौर खानसामा और केजी टीचर के रूप में भी काम किया.
4. डायना ने सैकड़ों चैरिटी संस्थाओं को अपनी सहायता दी.
5. प्रिंस चार्ल्स से सगाई में जो उन्हें अंगूठी मिली थी उसमें 14 सॉलिटेयर हीरे जुड़े थे. इसकी कीमत 90000 पाउंड है.
6. इस अंगूठी को 14 साल बाद केट मिडलटन ने अपनी सगाई में पहनी.
7. 75 करोड़ लोगों ने लेडी डायना और राजकुमार चार्ल्स की शाही शादी देखी.
8. 2.5 अरब लोगों ने उनकी मौत के समय उन्हें भावभीनी विदाई दी.
स्रोत: NEWS FLICKS