scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 12 अगस्त

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. जिनमें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई का जन्म भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Vikram Sarabhai
Vikram Sarabhai

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. जिनमें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई का जन्म भी शामिल हैं.

1765: इलाहाबाद संधि के तहत भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की शुरुआत हुई.

1908: हेनरी फोर्ड की कार कंपनी ने पहला कार मॉडल बनाया.

1914: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर हमले का ऐलान किया.

1919: भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई का अहमदाबाद में जन्म हुआ.

1960: नासा ने अपना पहला सफल संचार उपग्रह ईको-ए प्रक्षेपित किया.

1981: आईबीएम ने अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर पेश किया जिसकी कीमत 16 हजार डॉलर रखी गई थी.

 

Advertisement
Advertisement