देश और दुनिया के इतिहास में 10 अगस्त के दिन ये प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं.
1793: आज ही के दिन लूव्र संग्रहालय का उद्घाटन हुआ. पश्चिमी कला इतिहास 200 साल पुराने इस संग्रहालय में छिपा है और इनके साथ छिपी है मोनालीसा.
1860: आज ही के दिन शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित विष्णु नारायण भातखंडे का जन्म हुआ था.
1962: आज ही के दिन बच्चों के चहेता स्पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया था.
1983: चंबल के बीहड़ो से सियासी गलियारों तक पहूंचने वाली फूलन देवी का जन्म हुआ था.
1990: पंद्रह महीने की यात्रा के बाद मगैलन अंतरिक्ष यान 10 अगस्त के ही दिन शुक्र पर पहुंचा था. शुक्र पर उतरने से पहले कुछ देर तक के लिए उसका संपर्क कैलिफ़ोर्निया स्थित संचालन केंद्र से टूट गया था.