साल 1975 में 25 जून को इंदिरा गांधी के गुरूर ने हिंदुस्तान को आपातकाल में तानाशाही शासन दिखाया, जो 21 महीने चला.
1. तीसरी बार आपातकाल लगाया गया, इससे पहले 1968 में भारत-चीन और 1971 में भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान इमरजेंसी लगी थी.
2. 21 महीने (25 जून 1975 से 21 मार्च 1977) लगा रहा आपातकाल. हालांकि संजय गांधी इसे कई लगाए रखना चाहते थे.
3. करीब 10 लाख लोगों की जबरन नसबंदी कर दी गई.
4. बिना किसी सुनवाई के एक लाख लोगों को जेल में डाल दिया गया, जिनमें कई बड़े नेता शामिल थे.
5. 22 लोगों की प्रताडि़त कर हत्या कर दी गई. लेकिन अनाधिकारिक आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है.
6. आपातकाल से पहले कांग्रेस की सीटें 352 लोकसभा में थी लेकिन आपातकाल के बाद 153 बचीं.