scorecardresearch
 

ये हैं अभिनय की दुनिया के 'गॉडफादर'

एक ऐसा कलाकार जिसके द्वारा निभाया गया एक किरदार ही उसकी व्यापक पहचान का हिस्सा बन गया. जानें अल पचीनो उर्फ 'गॉडफादर' के बारे में...

Advertisement
X
Godfather
Godfather

एक ऐसा कलाकार जिसके द्वारा निभाया गया एक किरदार ही उसकी व्यापक पहचान का हिस्सा बन गया. अल पचीनो नामक यह दिग्गज अभिनेता साल 1940 में 25 अप्रैल को जन्मा था.

वैसे तो वे हॉलीवुड के कलाकार थे लेकिन उनके अभिनय क्षमता का लोहा पूरी दुनिया मानती थी. उनके द्वारा की गई फिल्मों की हिंदी डबिंग हुई और भारत में भी उनके प्रशंसकों की अच्छी खासी तादाद है.

  • किशोरावस्था में उनके दोस्त उन्हें 'सनी' और 'द एक्टर' के नाम से पुकारते थे.
  • उनके द्वारा की गई कुछ बेहद मशहूर फिल्मों में द गॉडफादर, स्कारफेस, सेंट ऑफ वुमेन और सर्पिको को शामिल किया जाता है.
  • वे हमेशा से इतने मशहूर और बड़े कलाकार नहीं थे और संघर्ष के दिनों में उनके पास सोने तक की जगह नहीं थी. ऐसे में वे छोटा-मोटा काम करके गुजारा किया करते थे.
  • उन्हें साल 1993 में 'सेंट ऑफ वुमेन' के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला था.
  • वे कहते थे कि नजर को धोखा देना आसान है लेकिन दिल को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता.
   सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement