scorecardresearch
 

देश और दुनिया में 3 अगस्‍त का इतिहास

देश और दुनिया में 3 अगस्‍त के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं:

Advertisement
X
Shakeel Badayuni, Maithili Sharan Gupt
Shakeel Badayuni, Maithili Sharan Gupt

देश और दुनिया में 3 अगस्‍त के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं:

1886: पंचवटी, यशोधरा, साकेत जैसी कालजयी रचनाओं के कवि मैथलीशरण गुप्त का जन्‍म आज ही के दिन झांसी के चिरगांव में हुआ था.

1914: प्रथम विश्‍व युद्ध के दौरान जर्मनी ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1916: आज ही के दिन गीतकार शकील बदायूंनी पैदा हुए थे.

1957: अब्दुल रहमान को मलेशिया का नया नेता चुना गया था जिनके नेतृत्व में मलेशिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की. ब्रिटेन में शिक्षा पाने वाले अब्दुल रहमान वैसे तो राज परिवार से आते थे लेकिन उन्हें हमेशा आम आदमी का नेता कहा जाता था.

1984: अमेरिकी तैराक और ओलंपिक विजेता रियान लोक्‍टे का जन्‍म हुआ था.

2003: अमेरीका के एंग्लिकन चर्च ने एक समलैंगिक को बिशप नियुक्त करने का फ़ैसला किया था. न्यू हैंम्पशायर के जेन रॉबिंसन को एपिस्कोपल चर्च के हाउस ऑफ डेपुटीज ने भारी बहुमत से बिशप चुना था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement