scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 1 दिसंबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Nagaland MAP
Nagaland MAP

 

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1955: अमरीकी राज्य अलबामा में एक काली महिला को इसलिए ग़िरफ़्तार कर लिया गया था, क्योंकि उन्होंने बस में अपनी सीट एक गोरे आदमी के लिए ख़ाली करने से इनकार कर दिया था.

1924: भारत-चीन जंग में अहम भूमिका निभाने वाले परम वीर चक्र से नवाजे गए मेजर शैतान सिंह का जन्‍म हुआ था.

1963: नगालैंड भारत का 16वां राज्‍य बना.

1965: बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स की स्‍थापना हुई.

1973: इजराइल के संस्थापक और पहले प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियन की 87 साल की उम्र में मौत हो गई थी.

 

 

Advertisement
Advertisement