scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 30 नवंबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
1872 Scotland vs England football match
1872 Scotland vs England football match

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1858: वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का निधन हुआ था.

1872: आज ही के दिन पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच खेला गया था. इंग्‍लैंड और स्‍कॉट लैंड के बीच होने वाला यह मैच वेस्‍ट ऑफ स्‍कॉटलैंड क्रिकेट में हुआ था.

1874: ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्‍टन चर्चिल का जन्‍म हुआ था.

1900: मशहूर लेखक ऑस्‍कर वाइल्‍ड का निधन आज ही के दिन हुआ था.

1982: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दफ़्तर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक लेटर बम फटा था. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर दफ़्तर में मौजूद थीं लेकिन उस धमाके से उन्हें कोई नुक़सान नही हुआ था. उनके एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए थे.

1994: आज ही के दिन पर्यटन जहाज आशीले लाउरो सोमालिया के नजदीक सागर में आग लगने के बाद डूब गया.

Advertisement
Advertisement