scorecardresearch
 

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा से होगी रेलवे में भर्ती, जानें कैसा होगा IRMSE एग्जाम और पैटर्न

इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) 2023 मुख्य परीक्षा देने से पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बैठना होगा. रेल मंत्रालय के मुताबिक, IRMSE 2023 का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा किया जाएगा. आईआरएमएसई को सीएसई के साथ-साथ अधिसूचित किया जाएगा.

Advertisement
X
यूपीएससी, इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) 2023 आयोजित करेगा.
यूपीएससी, इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) 2023 आयोजित करेगा.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम (IRMSE) 2023 का आयोजन करेगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के लिए भर्ती विशेष रूप से तैयार की गई एक परीक्षा के माध्यम से की जाएगी और यूपीएससी 2023 से यह परीक्षा आयोजित करेगा. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा के दूसरे चरण यानी आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठना होगा.

यूपीएससी सिविल परीक्षा 2023 कब?
मंत्रालय के मुताबिक, आईआरएमएस दो स्तरीय परीक्षा होगी जिसमें एक प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा जिसके बाद एक मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा. वहीं यूपीएससी वार्षिक परीक्षा 2023 शेड्यूल के अनुसार, सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम (UPSC CSE Prelims Exam) 2023 का नोटिफिकेशन 1 फरवरी को और परीक्षा 28 मई को आयोजित किया जाना है.

रेलवे IRMS मुख्य परीक्षा का पैटर्न

  • IRMSE (मुख्य) परीक्षा में विषय सेट में पारंपरिक निबंध प्रकार के प्रश्नों के चार पेपर शामिल होंगे. पहले में 300 अंकों के दो क्वालिफाइंग पेपर होंगे. 
  • उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भारतीय भाषाओं में से एक पर पेपर ए और अंग्रेजी पर पेपर बी. वैकल्पिक विषयों पर 250 अंकों के दो पेपर होंगे. 
  • 100 अंकों का व्यक्तित्व परीक्षण भी आयोजित किया जाएगा.
  • वैकल्पिक विषय सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी हैं.
  •  प्रश्नपत्रों और वैकल्पिक विषयों का सिलेबस सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के समान ही होगा.
  •  सीएसई और आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा के लिए उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं के लिए उपर्युक्त वैकल्पिक विषयों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं या अलग-अलग वैकल्पिक विषयों का चयन कर सकते हैं.
  • क्वालिफाइंग पेपर और वैकल्पिक विषयों के लिए भाषा माध्यम और स्क्रिप्ट सीएसई (मुख्य) के समान ही होंगे.

IRMSE 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
IRMSE के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग, कॉमर्स या चार्टर्ड एकाउंटेंसी में डिग्री होनी चाहिए. विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु सीमा और अटेम्ट की संख्या सीएसई के समान ही होगी.

Advertisement

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) योग्यता के क्रम में चार विषयों से अंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवारों की मेरिट तैयार करेगा और जारी करेगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि सीएसई और आईआरएमएसई दोनों का प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा का दौर एक साथ आयोजित किया जाएगा. आईआरएमएसई को सीएसई के साथ-साथ अधिसूचित किया जाएगा.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement