UPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यूपीएससी भर्ती के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी वैकेंसी डिटेल्स
यूपीएससी की इस भर्ती के माध्यम से कुल 111 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटर के सबसे ज्यादा 66 पद शामिल हैं. इसके बाद डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव के 18 पद, जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर के 13 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 9 पद, असिस्टेंट लेजिस्लेटिव काउंसिल के 4 पद और सिस्टम एनालिस्ट के 1 पद पर रिक्तियां हैं.
1 मई 2025 तक करें आवेदन
यूपीएससी भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार 1 मई 2025 रात 11:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.gov.in/ora/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 2 मई 2025 है.
कौन कर सकता है आवेदन?
संबंधित फील्ड जैसे मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स, केमिकल, टेक्नोलॉजी और लॉ में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदकों की उम्र 30 वर्ष और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पोस्ट वाइस शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी इस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹25/- है. महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.