UPSC Civil Services Prelims Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज, 05 जून 2022 को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam) 2022 का आयोजन कर रहा है, जिसके एडमिट कार्ड 15 मई को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी कर दिए गए थे. UPSC CSE प्रीलिम्स एग्जाम 2022 में लाखों छात्र उपस्थित हो रहे हैं. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी.
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के भाग के रूप में, उम्मीदवार आज दो पेपरों के लिए उपस्थित होंगे, दोनों ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बेस्ड होगा, प्रत्येक पेपर 200 अंकों के लिए होगा. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Main Exam 2022) के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा के दौरान जरूरी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना है, जो नीचे देख सकते हैं.
UPSC Civil Services Prelims 2022 Exam Day Guidelines: ये है जरूरी दिशा निर्देश
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा केंद्र सरकार के तहत IAS, IFS, IPS, IRS और अन्य सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. आयोग ने हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट जारी किए थे जिसमें कुल 685 उम्मीदवार सिविल सेवा पदों पर नियुक्त किए गए हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले तीन टॉपर (1. श्रुति शर्मा, 2. अंकिता अग्रवाल 3. गामिनी सिंगला) लड़कियां रही हैं. चौथे नंबर पर ऐश्वर्य वर्मा रहे. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.