UPSC CDS II 2021 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), संयुक्त रक्षा सेवा या UPSC CDS II 2021 के लिए नोटिफिकेशन आज 04 अगस्त को जारी करने जा रहा है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आज 04 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. UPSC CDS II 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकेंगे और अप्लाई कर सकेंगे.
UPSC CDS II 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
नोटिफिकेशन जारी होने की डेट- 04 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट- 04 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 24 अगस्त 2021
एग्जाम की डेट- 14 नवंबर 2021
UPSC CDS II 2021 भारतीय सैन्य अकादमी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा है. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार UPSC CDS II 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जारी नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी जाएगी कि परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें और अपना एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें. निर्धारित योग्यताओं के अतिरिक्त, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी. उम्मीदवार upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख पाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें