TISS NET 2023 Answer Key: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) ने टीआईएसएस नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (NET) 2023 की उत्तर कुंजी (TISS NET Answer Key) जारी कर दी है. आंसर-की जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है. जो उम्मीदवार 25 फरवरी 2023 को आयोजित हुई इस परीक्षा (TISS NET 2023 Exam) में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड करने के बाद 08 मार्च 2023 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की और टीआईएसएस नेट रिजल्ट जारी किया जाएगा. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
TISS NET 2023 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'TISS NET 2023 Answer Key link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: टीआईएसएस नेट आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए आंसर-की डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
TISS NET 2023 Answer Key Download Link
बता दें कि टीआईएसएस नेट एग्जाम 25 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजे से 3.40 तक आयोजित किया गया था. फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (TISS NET Result 2023) 13 मार्च को जारी किया जा सकता है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.