scorecardresearch
 

SSC Recruitment 2022 Cancelled: आयोग ने जारी किया जरूरी नोटिस, इन पदों की भर्ती की रद्द

SSC Phase 9 Selection Post 2022 Cancelled: आयोग ने फेज़ 9 सेलेक्‍शन पोस्‍ट भर्ती के तहत कंर्जवेशन असिस्‍टेंट पदों की भर्ती निरस्‍त कर दी है. इसका नोटिस आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है.

Advertisement
X
SSC Recruitment 2022 Cancelled:
SSC Recruitment 2022 Cancelled:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ नोटिस
  • 02 फरवरी से जारी हैं भर्ती की परीक्षाएं

SSC Phase 9 Selection Post 2022 Cancelled: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फेज़ 9 सेलेक्‍शन पोस्‍ट 2022 भर्ती के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने इस भर्ती के तहत कंर्जवेशन असिस्‍टेंट पदों की भर्ती निरस्‍त कर दी है. पोस्‍ट कोड WR10721 के तहत सीए के पदों की भर्ती को रद्द कर दिया गया है.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर जारी नोटि‍स चेक कर सकते हैं. आयोग के रीजनल डायरेक्‍टर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अनारक्षित का 1 और OBC का 1 पद SSC सेलेक्‍शन फेज़ 9 के तहत विज्ञापित किया गया है. इन पदों की भर्ती को प्रशासनिक कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है. 

इस भर्ती के लिए 02 फरवरी से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. आयोग ने उन राज्‍यों में परीक्षा स्‍थगित करने का फैसला किया है जहां विधानसभा चुनावों की डेट हैं. एग्‍जाम में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाते हैं जिसमें प्रत्‍येक 2 नंबर का होता है. प्रश्‍न रीज़निंग, मैथ्‍य, जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सेक्‍शंस से पूछे जाते हैं. परीक्षा का समय 1 घंटे का होता है. 

इस भर्ती के तहत 1 पद की भर्तियां रद्द की गई हैं जबकि अन्‍य सभी पदों के लिए भर्ती जारी रहेगी. पूरी जानकारी उम्‍मीदवार ssc.nic.in पर जारी ऑफिशियल नोटिस में चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस यहां चेक करें

Advertisement
Advertisement