scorecardresearch
 

SSC Negative Marking Scheme: खुशखबरी! एसएससी परीक्षा में नहीं कटेंगे नेगेटिव मार्किंग के 1/3 अंक, जानें नया नियम

SSC Negative Marking Scheme: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया था और भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नेगेटिव मार्किंग का जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
एसएससी नेगेटिव मार्किंग न्यू स्किम (सांकेतिक तस्वीर)
एसएससी नेगेटिव मार्किंग न्यू स्किम (सांकेतिक तस्वीर)

SSC Exam New Negative Marking Scheme: एसएससी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदारों के लिए बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नियम में संशोधन किया है. पहले एक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नेगेटिव मार्किंग के नए नियम का नोटिस जारी किया है.

एसएससी ने फिलहाल स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2023 की नेगेटिव मार्किंग स्किम में संशोधन किया है. नए नियम के अनुसार, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया था और भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

एसएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, "कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी." पिछला नियम यह था कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई के बराबर नकारात्मक अंकन होगा.

दरअसल, परीक्षा में तीन विषय होते हैं. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस विषय में 50 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 50 होते हैं. अंग्रेजी भाषा और 100 अंकों के 100 प्रश्न हैं. अगर प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है, तो पिछले नियमों के अनुसार, 0.33 अंक काटे जाने थे, जो अब 0.25 है.

Advertisement

बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 ग्रुप सी की कुल 93 रिक्तियां और ग्रुप डी की कुल 1,114 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीदवार, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

एसएससी नेगेटिव मार्किंग का नया नियम, यहां देखें नोटिस-

 

 

Advertisement
Advertisement