SSC Delhi Police Constable Notification 2021: दिल्ली पुलिस ने SSC के माध्यम से आयोजित कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल एंड्यूरेंस (PE) और मेजरमेंट टेस्ट (MT) के डेट और टाइम जारी कर दिए हैं. Delhi Police Constable PE/MT 2021 की पूरी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
Delhi Police PE/MT Date 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सबसे नीचे चल रहे स्क्रॉल पर नोटिस देखें.
स्टेप 3: कांस्टेबल भर्ती PE/MT के नोटिस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नए पेज पर दिख रहे नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: एक pdf स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करें.
जारी शेड्यूल के अनुसार, फिजिकल टेस्ट 28 जून से शुरू होने हैं और 26 जूलाई 2021 तक जारी रहेंगे. उम्मीदवारों को सुबह 5 बजे रिपोर्ट करना आवश्यक है. भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें