scorecardresearch
 

SSC Notification 2021: दिल्‍ली पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए जरूरी नोटिस जारी, यहां करें चेक

SSC Delhi Police SI Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: कुल 2,239 महिला और 25,962 पुरुष उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक आयोजित की गई थी.

Advertisement
X
SSC Notification 2021:
SSC Notification 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 1564 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है
  • नोटिस गुरुवार 12 अगस्‍त को जारी किया गया है

SSC Delhi Police SI Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने दिल्‍ली पुलिस, CAPF में सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. वे सभी उम्‍मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हैं, वे आयोग द्वारा जारी जरूरी नोटिस जरूरी चेक कर लें. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया है.

जारी नोटिस में आयोग ने उम्‍मीदवारों को सूचित किया है कि यदि वे किसी जरूरी कारण से तय डेट पर शारिरिक परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो उन्‍हें फिजिकलट टेस्‍ट की लास्‍ट डेट तक किसी भी दिन शारिरिक परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जो उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं वे इस नोटिस के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने की छूट का फायदा ले सकते हैं.

कुल 2,239 महिला और 25,962 पुरुष उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 नवंबर से 25 नवंबर 2020 तक आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से दिल्‍ली पुलिस, CAPF, CRPF, BSF, CISF और ITBP में SI के 1564 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेंगी.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement