झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC ) ने असिस्टेंट टावर प्लानर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर न्यूनतम 21 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन सबमिट करने होंगे. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार JPSC पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वेबसाइट: www.jpsc.gov.in
पद का नाम- असिस्टेंट टावर प्लानर
पदों की संख्या- 77
वेतनमान: इन पदों पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को 9,300-34800/- रुपये दिए जिए जाएंगे, जबकि ग्रेड पे 5,400/- दिए जाने का प्रावधान है.
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर/ बी प्लानिंग/ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: इन पदों पर न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 15 जुलाई 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 11 अगस्त 2020
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवदेन करने के लिए सामान्य/BC-I & II/EWS वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये जमा करने होंगे, वहीं झारखंड के एससी/ एसटी वर्ग को 150 रुपये जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट, नेट बैंकिंग से किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया: उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवदेन करने करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें.
चयन प्रक्रिया: आवेदित योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक