REET 2023 Online Application Form: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2023 के ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2022 से शुरू होने जा रहे हैं. प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान रीट एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा जारी रीट 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, तीसरी कक्षा के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर से आधिकारिक आरएसएमएसएसबी वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू होगा. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जनवरी 2023 है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आखिरी तारीख के बाद जमा किए गए आवेदन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
REET 2023 Notification: यहां देखें जरूरी तारीखें
रीट एडमिट कार्ड: परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी के माध्यम से लेवल 1 और लेवल II (विषयवार) के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विस्तृत विज्ञापन एवं पदों का जिलावार विवरण ऑनलाइन आवेदन की तिथि से पूर्व विभागीय वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से उपलब्ध करा दिया जाएगा.
राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को व्यावसायिक रूप से विज्ञापित पदों पर नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. राजस्थान राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा.
बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य में लेवल 1 और लेवल-2 के 48,000 शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी किया है. इनमें लेवल-1 के 21 हजार शिक्षक पद और लेवल-2 के 27 हजार शिक्षक पद भरे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-