scorecardresearch
 

आयुध फैक्‍ट्री अंबरनाथ में 49 पदों पर वैकेंसी

आयुध फैक्‍ट्री अंबरनाथ (Ordnance factory) में 49 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2014 है.

Advertisement
X
Indian  Ordnance Factory logo
Indian Ordnance Factory logo

आयुध फैक्ट्री अंबरनाथ(Ordnance factory) में 49 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2014 है.

पदों के नाम
टीचर (प्राइमरी)-4
लेबोरेटरी असिस्‍टेंट -1
स्टोरकीपर- 3
मीडवाइफ-3
लोवर डिविजन क्लर्क-7
फायरमेन-5
कुक-2
मेडिकल असिस्‍टेंट (मेल)-2
मेडिकल असिस्‍टेंट (फीमेल)-1
टेलिफोन ऑपरेटर -1
फोटोग्राफ-1
दरबान-3
मल्टी टास्किंग स्टाफ-12
फार्मिस्ट-1
वॉर्ड सहायक-2
वॉर्ड सहायिका- 1

उम्र सीमा: 18-27

चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फीस: सिर्फ जनरल कैटगरी के आवेदकों को 50 रुपये की फीस देनी होगी. अन्य एससी/एसटी तथा महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं जमा करनी होगी.

कैसे करें आवेदन:
SBI के ऑनलाइन फी कलेक्शन पोर्टल पर फीस जमा करनी होगी.

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन http://eapplicationonline.com/pages/ofaindex.aspx पर ऑनलाइन भर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए www.ofbindia.gov.in पर लॉगइन करें.

Advertisement
Advertisement