आयुध फैक्ट्री अंबरनाथ(Ordnance factory) में 49 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2014 है.
पदों के नाम
टीचर (प्राइमरी)-4
लेबोरेटरी असिस्टेंट -1
स्टोरकीपर- 3
मीडवाइफ-3
लोवर डिविजन क्लर्क-7
फायरमेन-5
कुक-2
मेडिकल असिस्टेंट (मेल)-2
मेडिकल असिस्टेंट (फीमेल)-1
टेलिफोन ऑपरेटर -1
फोटोग्राफ-1
दरबान-3
मल्टी टास्किंग स्टाफ-12
फार्मिस्ट-1
वॉर्ड सहायक-2
वॉर्ड सहायिका- 1
उम्र सीमा: 18-27
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस: सिर्फ जनरल कैटगरी के आवेदकों को 50 रुपये की फीस देनी होगी. अन्य एससी/एसटी तथा महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं जमा करनी होगी.
कैसे करें आवेदन:
SBI के ऑनलाइन फी कलेक्शन पोर्टल पर फीस जमा करनी होगी.
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन http://eapplicationonline.com/pages/ofaindex.aspx पर ऑनलाइन भर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए www.ofbindia.gov.in पर लॉगइन करें.