scorecardresearch
 

'मेहनत से परीक्षा पास की, अब अपराधी जैसा बर्ताव क्यों?', राजस्थान SI भर्ती यथावत रखने की मांग तेज

राजस्थान SI भर्ती विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर #JusticeForHonestSI हैशटैग के जरिए अभ्यर्थी अपनी नाराजगी और मांगों को उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पेपर लीक और धांधली के कारण मेहनती और ईमानदार अभ्यर्थियों का हक छीना गया. कई अभ्यर्थियों ने X पर लिखा कि जिन्होंने दिन-रात मेहनत की और देश सेवा का सपना देखा, उनके साथ अन्याय हुआ.

Advertisement
X
राजस्थान SI भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों और अभिभावकों का प्रदर्शन
राजस्थान SI भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों और अभिभावकों का प्रदर्शन

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पेपर लीक और परीक्षा में धांधली के चलते भर्ती रद्द करने की सिफारिश की गई है. भर्ती को यथावत रखने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं. 25 मई 2025 को जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में हजारों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #JusticeForHonestSI ट्रेंड कर रहा है.

SI भर्ती 2021: अब तक क्या हुआ?
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2021 में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 859 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इस भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), और साक्षात्कार शामिल थे. हालांकि, परीक्षा के बाद से ही पेपर लीक और धांधली के आरोप सामने आए. राजस्थान पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा से पहले पेपर दलालों के हाथों में पहुंच गया था. जांच में 50 से अधिक "डमी" उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें भर्ती के टॉपर नरेश खिलेरी सहित 51 चयनित SI शामिल थे. इन सभी को राजस्थान पुलिस ने निलंबित कर दिया है.

भर्ती रद्द करने की सिफारिश से परेशान अभ्यर्थी
SOG, पुलिस मुख्यालय और मंत्रिमंडलीय कमेटी ने इस भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. मामला राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित है, जिसने सरकार को 26 मई 2025 तक अंतिम निर्णय लेने के लिए कहा है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार समय पर फैसला नहीं लेती, तो वह स्वयं इस मामले में निर्णय लेगी. इस अनिश्चितता ने अभ्यर्थियों के बीच असंतोष को और बढ़ा दिया है.

Advertisement

#JusticeForHonestSI क्यों ट्रेंड कर रहा है?
सोशल मीडिया पर #JusticeForHonestSI हैशटैग के जरिए अभ्यर्थी अपनी नाराजगी और मांगों को उठा रहे हैं. उनका कहना है कि पेपर लीक और धांधली के कारण मेहनती और ईमानदार अभ्यर्थियों का हक छीना गया. कई अभ्यर्थियों ने X पर लिखा कि जिन्होंने दिन-रात मेहनत की और देश सेवा का सपना देखा, उनके साथ अन्याय हुआ. वे आरोपियों को सजा की मांग कर रहे हैं, साथ ही भर्ती रद्द के खिलाफ हैं. इस हैशटैग के साथ अभ्यर्थी सरकार और RPSC पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,'SI भर्ती यथावत रखने व चयनित थानेदारों को फील्ड पोस्टिंग देने के लिए अलवर में परिजनों ने किया विशाल प्रदर्शन.' इस विरोध प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके अभिभाव और बच्चे भी हाथ में पोस्टर लेकर शामिल हो रहे हैं.

 

 

 

 

एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'हमारी गलती सिर्फ इतनी है कि हमने ईमानदारी से मेहनत की. क्या ये सज़ा के लायक है?'.
 

 

 

 

Advertisement

 

 

अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रोटेस्ट?
पिछले 21 दिनों से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके विरोध के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं-

पेपर लीक और धांधली: SOG की जांच में पुष्टि हुई कि 2021 की SI भर्ती का पेपर लीक हुआ था, जिससे गलत तरीके से चयनित उम्मीदवारों को फायदा हुआ. अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे ईमानदार उम्मीदवारों के अवसर छीने गए.

न्याय में देरी: हाईकोर्ट में मामला लंबित होने और सरकार की ओर से कोई ठोस फैसला न होने से अभ्यर्थी अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं. चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन उनकी पोस्टिंग रुकी हुई है, जिससे भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं.

आरोपियों को जमानत: अभ्यर्थियों का गुस्सा इस बात पर भी है कि पेपर लीक में शामिल कई आरोपी जमानत पर बाहर हैं, और कुछ के "सबूतों के अभाव" में बरी होने की आशंका है.

अभ्यर्थियों की मांगे
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं- 
- भर्ती रद्द न की जाए: 2021 की SI भर्ती को यथावत रखा जाएगा, लेकिन पारदर्शी के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी हो.

- मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई: पेपर लीक के पीछे के मुख्य माफिया और उनके संरक्षकों को गिरफ्तार करने और सजा देने की मांग.

Advertisement

- ईमानदार अभ्यर्थियों को न्याय: जिन उम्मीदवारों ने मेहनत से परीक्षा दी, उनके लिए निष्पक्ष चयन प्रक्रिया और अवसर सुनिश्चित करना.

- पारदर्शिता और जवाबदेही: भविष्य की भर्तियों में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए सख्त उपाय और पारदर्शी प्रक्रिया लागू करना.

2025 की नई SI भर्ती: क्या है ताजा अपडेट?
विवादों के बीच, राजस्थान सरकार ने 2025 में नई SI भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है. RPSC जल्द ही 383 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर सकता है. हाल ही में, RPSC ने 98 SI (टेलीकॉम) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया (28 नवंबर से 27 दिसंबर 2024) पूरी की, जिसकी परीक्षा 9 नवंबर 2025 को होगी. इस बार सरकार और RPSC ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने का दावा किया है, लेकिन 2021 के अनसुलझे विवाद के कारण अभ्यर्थियों का भरोसा डगमगा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement