PM Modi Rozgar Mela Latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (शनिवार) 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए 'रोजगार मेले' का शुभारंभ किया है. पीएम मोदी ने पहले चरण में चयनित 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद प्रकाश जावडेकर, राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं पुणे जिले के पालक मंत्री चंद्रकांत पाटील, भाजपा विधायक माधुरी मिसाल मौजूद रहे. इस समरोह का आयोजन भारतीय रेल और डाक विभाग द्वारा किया गया है.
'रोजगार मेला' अभियान के माध्यम से भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनोग्राफर, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. देशभर मे 50 जगह धनतेरस के मंगलमय अवसर पर इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है.
भोपाल में आज इन विभागों के लिए दिए गए अपॉइंटमेंट लेटर, देखें विभागवार लिस्ट
रोजगार मेला' कार्यक्रम ने पीएम मोदी ने युवाओं और रोजगार से जुड़ी कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आज 2014 तक देश में कुछ ही स्टार्टअप थे लेकिन आज इनकी संक्या 80 से ज्यादा है. स्टार्टअप इंडिया अभियान ने देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित करने करने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि पहली बार देश में खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है. गांवों में भी बड़ी संख्या में लोग खादी और ग्रामोद्योग से रोजगार कर रहे हैं.