NLC India Recruitment 2021 (NLC अप्रेंटिस 2021 अधिसूचना): नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (NLC) ने 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का आज आखिरी मौका है. एनएलसी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 25 अगस्त 2021 निर्धारित है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें. इस भर्ती के तहत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, वेल्डर, टर्नर, वायरमैन समेत कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
एनएलसी भर्ती से जुड़ी तारीखें...
> ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 16 अगस्त 2021
> ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 25 अगस्त 2021
> आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराने की आखिरी तारीख- 30 अगस्त 2021
NLC अप्रेंटिस 2021: पदों का विवरण
> मैकेनिक (मोटर व्हीकल)- 95 पद
> फिटर - 90 पद
> इलेक्ट्रीशियन- 90 पद
> वायरमैन- 90 पद
> वेल्डर- 90 पद
> अकाउंटेंट - 40 पद
> डाटा एंट्री ऑपरेटर - 40 पद
> असिस्टेंट (एचआर) - 40 पद
> टर्नर- 35 पद
> पासा - 30 पद
> स्टेनोग्राफर - 15 पद
> मैकेनिक (ट्रैक्टर) - 5 पद
> मैकेनिक (डीजल) - 5 पद
> कारपेंटर- 5 पद
> प्लंबर- 5 पद
पात्रता
एनएलसी की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से संबंधित विषय में आईटीआई/बी.कॉम/बीबीए/बीसीए/बी.एससी. पास होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना जरूरी है. उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
वेतनमान
फिटर, टर्नर, मैकेनिक (मोटर व्हीकल), इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैकेनिक (डीजल), मैकेनिक (ट्रैक्टर), कारपेंटर, प्लंबर, स्टेनोग्राफर और वेल्डर को वेतन के रूप में 10,019 रुपये प्रति माह प्राप्त होगा. वहीं पासा के पद पर चयनित उम्मीदवार को 8766 रुपये प्रति माह मिलेगा. इसके अलावा अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और असिस्टेंट (एचआर) के पद पर चुने जाने वाले कैंडिडेट को 12,524 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.