IBPS RRB Clerk Main Admit Card 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड (IBPS RRB Clerk Main Admit Card) 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सीआरपी आरआरबी XII ग्रुप 'बी' ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 16 सितंबर 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. प्रीलिम्स एग्जा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार मेन एग्जाम में उपस्थित होंगे. प्रीलिम्स का रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी किया गया था.
IBPS RRB Clerk Main Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मुख्य एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
IBPS RRB Clerk Main Admit Card 2023 Download link
IBPS RRB Clerk Main 2023: यहां देखें एग्जाम पैटर्न
ऑनलाइन परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 200 हैं. परीक्षा की अवधि 2 घंटे है. प्रश्नों में रीजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और संख्यात्मक क्षमता से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे. प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और राज्य में लागू भाषा में होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
बता दें कि आईबीपीएस रिजनल रूरल्स बैंक भर्ती अभियान में भाग लेने वाले बैंकों में क्लर्क, अधिकारी स्केल I, II और III के 8000 पद भरे जाएंगे. इसी प्रक्रिया के तहत समूह "ए" - अधिकारियों (स्केल- I, II और III) की भर्ती के लिए साक्षात्कार नाबार्ड और आईबीपीएस की मदद से नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा उचित प्राधिकारी के परामर्श से नवंबर 2023 में अस्थायी रूप से समन्वित किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.