IBPS PO Prelims Admit Card 2022, Exam Dates: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्श (IBPS) जल्द ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम डेट्स और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम डेट (IBPS PO Exam Dates)
आईबीपीएस पीओ एग्जाम, एडमिट कार्ड और रिजल्ट शेड्यूलआईबीपीएस द्वारा जारी टेंटेटिव एग्जाम डेट कैलेंडर 2022 के मुताबिक, आईबीपीएस प्रीलिम्स एग्जाम 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022 आयोजित किया जाएगा. वहीं आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट नवंबर 2022 में जारी सकता है. आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम भी नवंबर में होने की उम्मीद है. मेन में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में बैठना होगा, जो जनवरी या फरवरी 2023 में हो सकता है और रिजल्ट अप्रैल 2023 में घोषित होने की उम्मीद है.
कब जारी हो सकता है आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड?
IBPS परीक्षा से उचित समय पहले पीओ प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी करेगा. फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पिछले पैटर्न को देखा जाए तो आईबीपीएस परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 8 अक्टूब 2022 के आस-पास एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. हालांकि यह केवल अनुमान है, उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
IBPS PO Prelims Admit Card 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'आईबीपीएस पीओ प्रीलिम' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक (एक्टिव होने के बाद) पर क्लिक करें
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 6: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें.
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न
प्रीलिम्स एग्जाम में 100 मार्क्स को होगा और एक घंटे का समय मिलेगा. तीन सेक्शन में इंग्लिश लैंग्वेज के 30 सवाल (30 मार्क्स), क्वांटेटिव एप्टीट्यूड 35 सवाल (35 मार्क्स) और रिजनिंग एबिलिटी के 35 सवाल (35 मार्क्स) होंगे. प्रत्येक सेक्शन के लिए 20-20 मिनट मिलेंगे.
आईबीपीएस पीओ वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आईबीपीएस पीओ की कुल 6432 रिक्तियां भरी जाएंगी. जिसमें बैंक ऑफ इंडिया में 535 पद, कैनरा बैंक में 2500 पद, पंजाब नेशनल बैंक में 500 पद, पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पद, यूको बैंक में 550 पद और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2094 पद शामिल हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें-