scorecardresearch
 

M.Sc के बाद सरकारी नौकरी में अवसरों की भरमार

क्या आप एमएससी कर चुके हैं और अब नौकरी की तलाश में हैं तो अापके लिए गवर्मेंट सेक्‍टर में ढेरों संभावनाएं हैं. एमएससी करने के बाद सरकारी महकमों में नौकरियों की काफी संभावनाएं हैं.

Advertisement
X

क्या आप एमएससी कर चुके हैं और अब नौकरी की तलाश में हैं तो अापके लिए गवर्मेंट सेक्‍टर में ढेरों संभावनाएं हैं. एमएससी करने के बाद सरकारी महकमों में नौकरियों की काफी संभावनाएं हैं.

गणित: एमएससी मैथमेटिक्स के बाद आपको एनटीपीसी, भेल, बीएसएनएल जैसे पब्लिक अंडरटेकिंग कंपनियों में नौकरी मिल सकती है. इसके अलावा आप आईएएस, यूपीएससी, सीबीआई, सीआईडी में भी नौकरी के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं. अगर आप NET या SET एग्जाम पास कर लेते हैं तो सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी नौकरियां पा सकते हैं.

इतना ही नहीं एमएससी मैथ्‍स ग्रेजुएट को एनालिस्ट का काम भी मिल सकता है, जिसमें रीजनल एनालिस्ट, हाउसिंग एनालिस्ट, नेशनल एनालिस्ट और रिसर्च एनालिस्ट प्रमुख हैं. इसके अलावा सरकारी क्षेत्र के क्वालिफाइंग रिस्क एनालिस्ट, इक्विटी क्वांटिटेटिव एनालिस्ट, क्वांटिटेटिव डेवलेपर, डायरेक्टर स्टैटिस्टिकल प्रोग्रामिंग जैसी जगहों पर भी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है.

केमिस्‍ट्री: अगर आप केमिस्ट्री से एमएससी पास हैं तो कई रिसर्च इंस्टीट्यूट में एप्‍लाई कर सकते हैं.  रिसर्च संस्थानों में केमिस्ट्री प्रोफेशनल्‍स की बहुत डिमांड है. ऐसे संस्थानों में इसरो, डीआरडीओ, भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, एडवांस रिसर्च सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर शामिल हैं.

Advertisement

आपको एग्‍जाम में शामिल होने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. सरकार के कई विभागों में खाली पदों को भरने के लिए सीएसआईआर-यूजीसी, एसएससी समय-समय पर परीक्षा कराती रहती है. इसके अलावा एमएससी केमिस्ट्री से पासआउट होने के बाद सिविल सर्विस के एग्‍जाम भी  दे सकते हैं.

एमएससी केमिस्ट्री ग्रेजुएट्स पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों में भी हाथ आजमा सकते हैं. भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी और एनटीपीसी पेट्रोलियम क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां हैं.

अगर आप शिक्षण क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो नेट का एक्जाम पास कर लें. इसे पास करने से आपको यूनिवर्सिटी ऑफ केरल, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, ओसमानिया यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे कई यूनिवर्सिटियों में नौकरी मिल सकती है, जहां बतौर असिस्टेंस प्रोफेसर नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा स्कूलों में भी नौकरी के अवसर हैं जिनमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय स्कूल और राज्य स्तर के स्कूल शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement