
CBSE CTET Admit Card 2021 Released @ctet.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने CTET 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड आज 13 जनवरी, 2021 को जारी कर दिए हैं. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा. बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन देश भर के 135 शहरों में 31 जनवरी, 2021 को किया जाना है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन कर हॉल टिकट पा सकेंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
CBSE CTET Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र दिखाना जरूरी होगा. बगैर वैलिड एडमिट कार्ड के उम्मीदवार एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं पा सकेंगे. एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से 90 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा के दौरान कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य होगा. अन्य सभी दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर ही मौजूद हैं. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें