AIIMS Patna Senior Resident Notification 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk in Interview) के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2021, 23 जनवरी 2021, 30 जनवरी 2021 और 06 फरवरी 2021 को नीचे दिए गए पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं.
पदों की संख्या
AIIMS Patna में सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थिसियोलॉजी) के 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एम्स पटना सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एनेस्थिसियोलॉजी में ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है.
देखें: आजतक LIVE TV
आयु सीमा
AIIMS पटना सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
एम्स पटना ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू में शामिल होने वाले सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का ड्राफ्ट आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. जबकि एससी / एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
कब और कहां होगा इंटरव्यू?
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 16 जनवरी 2021 और उसके बाद 23 जनवरी 2021, 30 जनवरी 2021, 06 फरवरी 2021 है. जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10:00 बजे डीन कार्यालय, व्यवस्थापक भवन, एम्स पटना पहुंचना होगा.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार डीन कार्यालय (एडमिन ब्लॉक) में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए 16 जनवरी 2021, 23 जनवरी 2021, 30 जनवरी 2021 या 06 फरवरी 2021 को प्रातः 10:00 बजे इंटरव्यू के दिन मूल दस्तावेजों, संबंधित दस्तावेज की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ के साथ पहुंचे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.