बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के नौ विभागों में नवनियुक्त 454 अधिकारियों को मंगलवार यानी 13 दिसंबर को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार में लंबित रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि हमने प्रत्येक विभाग में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया है. राज्य पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ने से ना सिर्फ महिलाएं सशक्त हुई हैं, बल्कि पुलिसिंग भी अधिक कुशल और प्रभावी हुई है. राज्य पुलिस बल में फिलहाल करीब 29,000 महिला पुलिसकर्मी हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी तबकों के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
नीतीश कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नियुक्ति पत्र सौंपने की जानकारी दी है. ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन भली-भांति करेंगे. सभी मजबूती के साथ जनहित में काम करेंगे तो इसका लाभ लोगों को मिलेगा. इससे समाज और बिहार आगे बढ़ेगा.
बता दें कि नई भर्तियों में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के 134, ग्रामीण विकास विभाग के 119, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 61 और गृह विभाग के 52 अधिकारी शामिल हैं. इनकी नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के जरिए हुई है.