
CUCET 2022 Notification: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUET) की घोषणा कर दी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी. UGC ने जानकारी दी है कि परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. दिल्ली विश्वविद्यालय, JNU और जामिया सहित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अगले शैक्षणिक वर्ष से CUET के आधार पर एडमिशन लेने होंगे.

परीक्षा का आयोजन हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असामी, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी में किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है. एग्जाम के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में आवेदन शुरू होंगे.
स्टेट या प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटीज़ भी इस एग्जाम से संबद्धता ले सकते हैं. जारी नोटिस में कहा गया है कि बड़ी संख्या में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ ने CUET 2022 में अपना पार्टिसिपेशन सुनिश्चित किया है. इसकी डिटेल्स जल्द nta.ac.in पर जारी की जाएंगी. उम्मीदवार आवेदन के संबंध कोई भी अन्य अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर पा सकेंगे.