scorecardresearch
 

TS EAMCET 2021: एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो हुई रीओपन, डायरेक्‍ट लिंक से चेक करें अपना फॉर्म

TS EAMCET 2021 Application Correction: करेक्‍शन विंडो 02 जुलाई को एक्टिव कर दी गई है और करेक्‍शन की लास्‍ट डेट 09 जुलाई है. एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी किए जाएंगे और 31 जुलाई तक इसका लिंक उपलब्ध रहेगा.

Advertisement
X
TS EAMCET 2021:
TS EAMCET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फॉर्म में करेक्‍शन की लास्‍ट डेट 09 जुलाई है
  • एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी होंगे

TS EAMCET 2021 Application Correction: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, TSCHE ने एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो को एक्टिव कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई कर चुके हैं, वे अब TS EMCET 2021 के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म में एक बार फिर सुधार कर सकते हैं. 

TS EAMCET 2021: ऐसे करें करेक्‍शन
स्‍टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एप्लिकेशन फॉर्म करेक्‍शन के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपने क्रेडेंशियल भरें और लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म स्‍क्रीन पर आएगा, इसमें जरूरी बदलाव करें.
स्‍टेप 5: बदलाव करने के बाद फॉर्म सेव करें और सब्मिट कर दें.

करेक्‍शन विंडो 02 जुलाई को एक्टिव कर दी गई है और करेक्‍शन की लास्‍ट डेट 09 जुलाई है. एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी किए जाएंगे और 31 जुलाई तक इसका लिंक उपलब्ध रहेगा. कोई भी अन्‍य जरूरी जानकारी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. फॉर्म में अभी करेक्‍शन के लिए नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें.

एप्लिकेशन फॉर्म करेक्‍शन के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement