scorecardresearch
 

श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बंगलुरू

कर्नाटक यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज की स्थापना साल 1990 में हुई थी.  बंगलुरू में इस कॉलेज के चार कैंपस हैं. मुख्य कैंपस वीवी पुरम क्षेत्र में और अन्य जेसी रोड, जयनगर और आरआर नगर में स्थित हैं. इस कॉलेज की शुरुआत 36 छात्रों के साथ हुई थी.

Advertisement
X
श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बंगलुरू
श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बंगलुरू

कर्नाटक यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज की स्थापना साल 1990 में हुई थी.  बंगलुरू में इस कॉलेज के चार कैंपस हैं. मुख्य कैंपस वीवी पुरम क्षेत्र में और अन्य जेसी रोड, जयनगर और आरआर नगर में स्थित हैं. इस कॉलेज की शुरुआत 36 छात्रों के साथ हुई थी. वर्तमान में यहां छह हजार से भी अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस कॉलेज में प्री यूनिवर्सिटी, यूजी और पीजी में अलग-अलग कॉर्स उपलब्ध हैं. इस कॉलेज से छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्लेसमेंट की सुविधा उलब्ध कराई जाती है. भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण में इस कॉलेज को 16वीं रैंक दी गई है.

एडमिशन फॉर्म: कॉलेज और कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध होते हैं.
एडमिशन प्रक्रिया: एन्ट्रेंस और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर.
अन्य सुविधाएं: लाइब्रेरी, लैब, क्लासरूम, इंटरनेट, कैंटीन, हॉस्टल, स्पोर्ट्स, जिमखाना, बैंक और ऑडिटोरियम.
वेबसाइट: www.dducollege.du.ac.in

यहां निम्न्लिखित कॉर्स हैं
1. पीयूसी कॉमर्स
कॉर्स का विवरण: यह फुल टाइम कॉर्स है
डिग्री: पीयूसी
अवधि: 2 साल
योग्यता: एसएसएलसी, आईसीएसई और सीबीएसई

2. बैचलर ऑफ कॉमर्स
कॉर्स का विवरण: यह फुल टाइम कॉर्स है
डिग्री: बीकॉम
अवधि: 3 साल
योग्यता: कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास

Advertisement
Advertisement