NTA NEET UG 2021 Application Form: मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए जरूरी NEET 2021 परीक्षा पर सस्पेंस अभी तक बरकरार है. NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 01 अगस्त को आयोजित की जानी है जिसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म मई में जारी किए जाने थे. उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म अभी तक जारी नहीं किए गए हैं और न ही इसकी डेट की जानकारी दी गई है.
एजेंसी के अनुसार, परीक्षा सितंबर तक स्थगित की जा सकती है. ऐसे में एग्जाम के एप्लिकेशन फॉर्म जुलाई अंत तक जारी हो सकते हैं. इस संबंध में अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है क्योंकि शिक्षा मंत्रालय की तरफ से अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जा रही है. रिपोर्ट तैयार होते ही एग्जाम डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET परीक्षा के लिए नई वेबसाइट भी पिछले माह लॉन्च की है. उम्मीदवारों को एग्जाम के एप्लिकेशन फॉर्म और अन्य सभी जरूरी जानकारियां नई आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ही मिलेंगी. NTA, JEE Main परीक्षा के बाकी दो सेशंस भी जुलाई और अगस्त में आयोजित करने की तैयार कर रहा है. कोई भी आधिकारिक घोषणा NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें