scorecardresearch
 

NTA NEET 2021 Notification: नोटिफिकेशन के इंतजार में हैं छात्र, क्‍या इस साल भी टल सकती है परीक्षा! 

NEET 2021 Notification: परीक्षा पिछले साल भी कोरोना संकट को देखते हुए स्‍थगित की गई थी. पिछले साल, NEET 2020 एग्‍जाम पहले 13 सितंबर को और दोबारा 14 अक्टूबर को उन छात्रों के लिए आयोजित किया गया था जो कोरोना के चलते एग्‍जाम नहीं दे पाए थे. 

Advertisement
X
NTA NEET 2021:
NTA NEET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 01 अगस्‍त को आयोजित होना है
  • पिछले साल भी एग्‍जाम स्‍थगित किया गया था

NEET 2021 Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET 2021) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं किया है. हालांकि, जारी जानकारी के अनुसार NEET 2021 एग्‍जाम इस वर्ष 01 अगस्‍त को आयोजित किया जाना है. जो छात्र परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अभी तक एग्‍जाम के आधिकारिक नो‍टिफिकेशन के इंतजार में हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा तथा छात्र ntaneet.nic.in पर विजिट कर अप्‍लाई कर सकेंगे.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के स्थगित होने के चलते छात्र चिंतित हैं कि क्या NEET 2021 परीक्षा भी स्‍थगित की जा सकती है. परीक्षा पिछले साल भी कोरोना संकट को देखते हुए स्‍थगित की गई थी. पिछले साल, NEET 2020 एग्‍जाम पहले 13 सितंबर को और दोबारा 14 अक्टूबर को उन छात्रों के लिए आयोजित किया गया था जो कोरोना के चलते एग्‍जाम नहीं दे पाए थे. 

इस वर्ष भी स्थित‍ि वैसी ही बनी हुई है इसलिए छात्र संदेह में हैं कि एग्‍जाम समय पर आयोजित हो पाएगा अथवा नहीं. NEET एक ऑल इंडिया एग्‍जाम है जो पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाना है. उम्‍मीदवारों की संख्या के मामले में यह भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. NTA जल्‍द ही एग्‍जाम एप्लिकेशन फॉर्म पर जारी करेगा जिसका अपडेट रखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी होगी.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement