KV Class 1 Admission 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज, 10 मई, 2022 को केवी कक्षा 1 में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. जारी होने के बाद, केवीएस कक्षा 1 एडमिशन लिस्ट केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी. बता दें कि पहली 2 मेरिट के बाद खाली बची सीटों पर एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट जारी की जा रही है. अभिभावक pdf फॉर्मेट में जारी मेरिट लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकेंगे.
KVS Class 1 Admission 2022: ऐसे देखे पाएंगे मेरिट लिस्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'केवीएस एडमिशन 2022 थर्ड मेरिट लिस्ट' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने राज्य और केन्द्रीय विद्यालय शाखा का चयन करें.
स्टेप 4: केवीएस कक्षा 1 एडमिशन मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: लिस्ट अपने पास डाउनलोड भी कर सकेंगे.
अनारक्षित सीटों पर प्रायोरिटी सर्विस कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 17 मई, 2022 तक जारी की जाएगी. कक्षा 11 को छोड़कर सभी वर्गों के लिए केवीएस प्रवेश 2022 की लास्ट डेट 30 जून है. केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 की पहली मेरिट सूची 3 मई को जारी की गई थी, जबकि कक्षा 1 केवीएस प्रवेश 2022 के लिए दूसरी सूची 6 मई को जारी की गई थी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें