JEE Main 2022 Final Answer Key Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 जुलाई, 2022 को जेईई मेन 2022 फाइनल उत्तर कुंजी (JEE Main Final Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार, B.E/B.Tech पेपर I के लिए JEE main 2022 एग्जाम में बैठे थे, वे अब एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन 2022 की प्रोविजनल आंसर-की 2 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्ति उठाने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2022 तक थी. एनटीए ने प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद, फाइनल आंसर-की जारी की है. जो उम्मीदवार सत्र 1 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से जेईई मेन फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
How to download JEE main 2022 final answer key: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JEE Main 2022 Session 1 final answer key' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, यहां उम्मीदवार अपनी अंतिम उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं.
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
JEE Main 2022 Final Answer Key Download Direct link
जेईई मेन 2022 सीजन-1 के लिए परीक्षा 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित की गई थी. एनटीए अब किसी भी समय जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main 2022 Result) जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
वहीं सीजन-2 के री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो छात्र अब जुलाई परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 09 जुलाई, 2022 को रात 11:50 बजे तक खुला रहेगा. सीजन-2 की परीक्षा का आयोजन 21 से 30 जुलाई, 2022 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी.