JEE Advanced 2022 Registration @jeeadv.ac.in: जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट (JEE Main Result 2022) जारी होने के साथ ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2022 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 08 अगस्त से शुरू हो गई है. वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, "योग्य उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन पोर्टल 08 अगस्त को शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन के लिए खुला रहेगा." उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अगस्त शाम 5 बजे बंद हो जाएगी.
JEE Advanced 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को ये डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाणपत्र
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
JEE Advanced 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: छात्र अपना नया लॉगिन पासवर्ड भी बना सकते हैं.
स्टेप 4: सभी पूछे गए डिटेल्स के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
स्टेप 7: एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें और अपने पास सेव कर लें.
जेईई एडवांस 2022 परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस का पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन में लगभग 2.5 लाख योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा IIT में विभिन्न ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें