JEE Advanced 2021: IIT खड़गपुर ने JEE Advanced 2021 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रॉशर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है. JEE Advanced 2021 का आयोजन 03 जुलाई को होना था, लेकिन इसे अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की नई डेट्स अभी जारी नहीं की गई हैं. इंफॉर्मेशन ब्रॉशर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeav.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
जारी ब्रॉशर के अनुसार, "मौजूदा Covid-19 परिस्थितियों के कारण, बताई गई JEE Advanced 2021 की तारीख को स्थगित कर दिया गया है. समय आने पर नई एग्जाम डेट की घोषणा की जाएगी. बता दें कि नोटिस में बताई गई रजिस्ट्रेशन, एडमिशन और काउंसलिंग की डेट्स को अभी संशोधित किया जाएगा." संशोधित डेट्स की जानकारी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को JEE Main परीक्षा में टॉप 2,50,000 उम्मीदवारों में क्वालिफाई करना होगा. उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर 1996 को या उसके बाद होना चाहिए. SC, ST और PwD उम्मीदवारों को आयुसीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी. उम्मीदवार लगातार 2 वर्षों में अधिकतम 2 बार JEE Advanced के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को JEE Advanced 2021 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाना है जहां रजिस्ट्रेशन के लिए विस्तृत निर्देश प्रदान किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें और डिटेल्स चेक करें.
इंफॉर्मेशन ब्रॉशर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें