IIT Madras Courses: देशभर की भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थानों (आईआईटी) में छात्रों के लिए बहुत से कोर्सेस ऑफर किए जाते हैं जिनकी जानकारी छात्रों को बहुत कम होती है. आईआईटी मद्रास में भी कुछ ऐसा ही है. आईआईटी मद्रास के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत छात्रों के लिए 4 कोर्सेस चलाए जाते हैं. इन कोर्सेस के तहत बायोलॉजिकल साइंसेस, बायोमॉलीक्यूलर साइंसेस, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी और बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई करवाई जाती है.
आईआईटी मद्रास का बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट छात्रों को 2 डुअल डिग्री प्रोग्राम्स ऑफर करता है, जिसके तहत छात्र बायोलॉजिकल साइंसेस में बीएस/एमएस (BS/MS) और बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग में बीटेक/एमटेक (BTech/MTech) कर सकते हैं. इन कोर्सेस के संचालन के पीछे का उद्देश्य है कि छात्रों को मॉडर्न बायोलॉजी और इंजीनियरिंग के साथ-साथ प्रैक्टिकल लैबोरेट्री ट्रेनिंग में तैयार करना है.
आईआईटी मद्रास में रिसर्च और पीएचड के प्रोग्राम्स भी संचालित होते हैं जिनमें रिसर्च में मास्टर्स ऑफ साइंस (MS), क्लीनिकल इंजीनियरिंग (मल्टी इंस्टीट्यूशनल प्रोग्राम) और बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग में एमटेक शामिल हैं. पिछले दस सालों से बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए आईआईटी मद्रास को खुद को पहले स्थान पर काबिज किए हुए है.
संचालित होने वाले प्रोग्राम्स का मुख्य उद्देश्य
आईआईटी मद्रास में संचालित होने वाले विभिन्न पीएचडी, रिसर्च और एमटेक प्रोग्राम्स के संचालन का मुख्य उद्देश्य है छात्रों को विश्व स्तर पर रिसर्च और एजुकेशन के क्षेत्र में बेहतर तरह से काम करने के लिए तैयार करना. इसके साथ ही एक ऐसे सिस्टम की स्थापना करना जहां छात्र आगे आकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के लिए रिसर्च और एजुकेशन के और अवसर बना सकें. इन प्रोग्राम्स के संचालन के माध्यम से आईआईटी मद्रास की ये भी कोशिश रहती है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के सहयोग मिलता रहे.
आईआईटी मद्रास का बायोटेक्नोलॉजी प्रोग्राम क्या है?
आईआईटी मद्रास का बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट छात्रों को बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग (BTech and MTech) और बायोलॉजिकल साइंसेस में BS और MS के लिए 5 साल की डुअल डिग्री का कोर्स ऑफर करती है. इन दोनों ही प्रोग्राम्स में 4 साल का पेपर और थ्योरी होती है. वहीं आखिरी और 5वें साल में रिसर्च प्रोग्राम होता है जिसे पूरा करने का बाद ही छात्र को मास्टर्स की डिग्री दी जाती है. इन प्रोग्राम्स के तहत होने वाले रिसर्च का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराना होता है.
इन डुअल डिग्री प्रोग्राम्स के अलावा आईआईटी मद्रास में छात्रों के लिए कुछ और डुअल डिग्री (इंटर-डिसीप्लिनेरी डुअल डिग्री)लेने की सुविधा है जैसे- ए़डवांस्ड मैटेरियल्स एंड नैनोटेक्नोलॉजी, बायोनेडिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटेश्नल इंजीनियरिंग, डाटा साइंसेस, एनर्जी सिस्टम्स, रोबोटिक्स आदि. इन सभी प्रोग्राम्स के साथ छात्रों के सामने बहुत सारे विकल्प खुले होते हैं.
IIT मद्रास में BTech (Honors)+ MTech करने की एलिजिबिलिटी
IIT मद्रास से BTech (Hon.)+ MTech करने के इच्छुक छात्रों के लिए आवश्यक है कि उन्होंने स्नातक के आखिरी यान 5वें सेमेस्टर तक 8.5 CGPA का स्कोर बनाए रखना होगा.
बता दें कि IIT मद्रास में बीटेक/डुअल डिग्री में पहले साल के छात्र , फिजिक्स में बीएस और एमएस (BS/MS) में पहले साल के छात्र और बायोलॉजिकल साइंस के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा भी है.