IIT JAM 2025 Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 की परीक्षा का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर 11 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
IIT JAM 2025 परीक्षा शहरों/टेस्ट पेपर/श्रेणी/लिंग में बदलाव करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2024 है. वेलिड ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 है. अतिरिक्त समय/लेखक सहायता की पुष्टि 30 दिसंबर 2024 के लिए निर्धारित है.
ITT JAM 2025 Exam Date: 2 फरवरी को होगी परीक्षा
JAM 2025 का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा और परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे. जेएएम एडमिट कार्ड जनवरी 2025 की शुरुआत से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. स्कोरकार्ड 25 मार्च 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे. एडमिशन के लिए पोर्टल 2 अप्रैल 2025 से खुल जाएगा.
ITT JAM 2025: जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
स्टेप 4: अपनी जानकारी दर्ज करें और रजिस्टर करें
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 6: अपना आवेदन जमा करें
स्टेप 7: आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें
कौन कर सकता है आवेदन?
यह परीक्षा सभी राष्ट्रीयताओं के लिए खुली है. इस परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. वे उम्मीदवार जो 2025 में अपनी बैचलर डिग्री पूरी कर लेंगे, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
जेएएम 2025 परीक्षा के बारे में
जेएएम परीक्षा विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सीटों को भरने के लिए सालाना आयोजित की जाती है. प्रोग्राम में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, एमएस (रिसर्च), जॉइंट एमएससी-पीएचडी, और एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री कार्यक्रम शामिल हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) इस वर्ष की परीक्षा का आयोजन करेगा.
बता दें कि JAM 2025 स्कोर का इस्तेमाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs), डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (DIAT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIEST), इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) पुणे और भोपाल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी (IIPE), जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR), और संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SLIET) सहित संस्थानों में 2,300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाएगा.