scorecardresearch
 

GATE 2024: इस दिन आएगा रिजल्ट, जानें कैसे होगी IITs, NITs, IIITs में एडमिशन के लिए काउंसलिंग?

GATE 2024 का रिजल्ट 16 मार्च 2024 को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों की काउंसलिंग शुरू होगी. यह काउंसलिंग आईआईटी में एडमिशन के लिए COAP प्रोसेस से होगी और एनआईटी, जीएफटीआई और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए CCMT प्रोसेस से होगी.

Advertisement
X
GATE 2024 Result
GATE 2024 Result

Gate Result 2024 and Counselling Process: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc Banglore), 16 मार्च 2024 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार 03, 04, 10 और 11 फरवरी को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे, वे ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. 

गेट रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ सभी ब्रांच के कट ऑफ मार्क्स भी जारी दिए जाएंगे, जिनके अनुसार आईआईटी, एनआईटी व अन्य टेक्निकल संस्थानों के मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. इस परीक्षा में 6.8 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. गेट 2024 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

GATE Result: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • गेट 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in/ पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • जानकारी सबमिट करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

एडमिशन के लिए ऐसे मिलेगी सीट

रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगी. यह दो तरीके COAP और CCMT से कराई जाती है. COAP (Common Offers Acceptance Portal) काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनके गेट स्कोर के आधार पर एडमिशन के लिए आईआईटी कॉलेज ऑफर किए जाते हैं, जिसमें से कैंडिडेट को किसी एक कॉलेज को चुनना होता है. सीओएपी काउंसलिंग सभी आईआईटी के साथ-साथ आईआईएससी बैंगलोर में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जितने भी कॉलेज इस काउंसलिंग में भाग लेते हैं उनमें से एक कॉलेज सीओएपी काउंसलिंग को होस्ट करता है. 

Advertisement

IIT कानपुर करेगा COAP 2024 काउंसलिंग

सीओएपी काउंसलिंग में आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी भिलाई, आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी धारवाड़, आईआईटी गोवा, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी मंडी, आईआईटी पलक्कड़, आईआईटी पटना, आईआईटी रूड़की, आईआईटी रोपड़, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी इंदौर, आईआईटी धनबाद, आईआईटी जम्मू और आईआईटी जोधपुर शामिल हैं. इस साल COAP 2024 काउंसलिंग आईआईटी कानपुर आयोजित करवा रहा है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन रिजल्ट आने के बाद यानी कि 20 मार्च 2024 से शुरू हो जाएंगे. इसका पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. 

CCMT काउंसलिंग

इसी तरह से एनआईटी, जीएफटीआई और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए सीसीएमटी काउंसलिंग होती है. इसमें भाग लेने वाले एनआईटीज में से एक संस्थान यह काउंसलिंग आयोजित करवाता  है. उम्मीदवारों को उनके GATE स्कोर के आधार पर काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है. इस काउंसलिंग प्रोसेस के जरिये एम.टेक, एम.प्लान और एम.आर्क, एम.डेश में एडमिशन होता है. उम्मीदवारों को उनके GATE स्कोर, भरे गए विकल्प और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं. IISc बैंगलोर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर GATE CCMT काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement