GATE Counselling 2021 Postponed: IIT दिल्ली द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के काउंसलिंग राउंड को स्थगित कर दिया गया है. काउंसलिंग का पहला राउंड अब 28 मई, 2021 से शुरू होगा. काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब 28 मई से आधिकारिक वेबसाइट coap.iitd.ac.in पर शुरू होगी. वेबसाइट पर काउंसलिंग राउंड का पूरा नया शेड्यूल भी जारी किया गया है. उम्मीदवार पूरा शेड्यूल coap.iitd.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
GATE Counselling 2021: ये है नया शेड्यूल
राउंड 1- 28 मई से 30 मई
राउंड 2- 04 जून से 06 जून
राउंड 3- 11 जून से 13 जून
राउंड 4- 18 जून से 20 जून
राउंड 5- 25 जून से 27 जून
सीटें खाली रहने पर एडिशनल राउंड भी आयोजित किए जाएंगे. पहला एडिशनल राउंड 02 से 04 जुलाई तक, दूसरा राउंड 09 जुलाई से 11 जुलाई तक और यदि जारी रहा तो 01 अगस्त तक पांचवां राउंड जारी रहेगा. GATE काउंसलिंग 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट coap.iitd.ac.in है. कोई भी अन्य जानकारी इसी वेबसाइट पर चेक करनी होगी.
आधिकारिक शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें