DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) की पहली अलॉटमेंट लिस्ट के तहत सीट स्वीकार करने की आज लास्ट डेट है. DU UG CSAS पहली लिस्ट में अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट उम्मीदवार आज शाम 4:59 बजे तक अपनी स्वीकृति जमा कर सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, 60,863 उम्मीदवारों ने गुरुवार, 20 अक्टूबर को शाम 7 बजे तक अपनी अलॉटेड सीटों को स्वीकार कर लिया है.
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा, 'हम पहली लिस्ट में ही सभी 70,000 सीटों के भरे जाने की उम्मीद कर रहे हैं. इसका मतलब यह होगा कि पूरी प्रक्रिया 24 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें अपना एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए अपने डैशबोर्ड के माध्यम से निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा.'
ऐसे करें सीट लॉक
स्टेप 1: क्रेडेंशियल्स की मदद से डैशबोर्ड पर जाएं.
स्टेप 2: अब एक्शन टैब के अंतर्गत 'एक्सेप्ट एलोकेशन' लिंक खोलें.
स्टेप 3: कॉलेज प्रिंसिपल का अप्रूवल पाने के बाद फीस का भुगतान करें.
स्टेप 4: फीस की रसीद का एक प्रिंट आउट ले लें.
यूनिवर्सिटी के अनुसार, सीटों को स्वीकार करने का प्रावधान केवल उसी राउंड के लिए मान्य होगा जिसमें उम्मीदवार को सीट अलॉट की गई थी. यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर अलॉटमेंट लिस्ट में अलॉटेड सीट को 'एक्सेप्ट' करने में विफल रहता है, तो उसका अलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा और उम्मीदवार को सीट अलॉटमेंट के आगे के राउंड में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
डीयू यूजी उम्मीदवारों द्वारा स्वीकृति जमा करने के बाद, कॉलेज 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन अनुमोदन करेंगे. उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन एडमिशन फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर है. डीयू यूजी प्रवेश CSAS दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट क्रमशः 30 अक्टूबर और 10 नवंबर को जारी होने वाली है. इसके बाद 22 नवंबर को डीयू स्पॉट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी.