DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन के पहले राउंड में कॉलेजों में 87 प्रतिशत से अधिक स्नातक सीटें भर गई हैं, जिनमें सबसे अधिक नामांकन हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज और दयाल सिंह कॉलेज में हैं. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी इस साल ज्यादातर छात्रों द्वारा चुने गए टॉप 5 कोर्स हैं.
सोमवार शाम 6 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि प्रवेश के पहले दौर में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 85,853 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गईं. डीयू के सभी कॉलेजों में कुल 71,000 यूजी सीटें हैं.
पिछले साल, यूजी एडमिशन के दूसरे दौर के अंत में 61,500 भरे गए थे लेकिन इस साल एडमिशन के पहले राउंड के बाद, अब तक 62,008 उम्मीदवारों (जिनमें से 53 प्रतिशत महिलाएं हैं) ने फीस का जमा की है और डीयू कॉलेजों में अपने एडमिश की पुष्टि की है. वहीं 12,733 छात्रों ने अपना प्रवेश रोकने का विकल्प चुना है और 40,701 ने अपग्रेड का विकल्प चुना है.
नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में अब कुछ ही सीटें
अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीटें कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS)-UG-2023 के तहत अलॉट की जा रही हैं. यूनिवर्सिटी ने कहा कि नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में अब कुछ ही सीटें खाली हैं. किरोड़ीमल कॉलेज में, सभी कॉमर्स और आर्ट्स प्रोग्राम में एक या दो सीटें खाली हैं, जबकि अन्य कैटेगरी में सीटें फुल हैं. बीएससी (ऑनर्स) गणित और बीएससी (ऑनर्स) बॉटनी में कई सीटें खाली हैं. इसी तरह मिरांडा हाउस में ज्यादातर सीटें पहले राउंड में ही भर गईं. हालांकि, कुछ साइंस कोर्स में अभी भी कुछ सीटें उपलब्ध हैं.
साउथ कैंपस में बची हैं सीटें
आंकड़ों के मुताबिक टॉप पांच कॉलेज जिनमें सबसे ज्यादा दाखिले हुए, वे हैं दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज. ऑफ-कैंपस और साउथ कैंपस के कुछ कॉलेजों में संस्कृत, साइंस, केमिस्ट्री, फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोग्राम की अधिकांश सीटें खाली हैं. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में, वनस्पति विज्ञान बीएससी (ऑनर्स) के लिए 14 सीटें, कंप्यूटर विज्ञान के लिए 31, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 32, गणित के लिए 27 और भौतिकी के लिए 33 सीटें भी ओपन हैं. इसके अलावा, बीएससी (ऑनर्स) जूलॉजी और लाइफ साइंसेज में क्रमशः 17 और 12 ओपन सीटें हैं.