DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में इस साल दाखिले की दौड़ में दो दो कट-ऑफ सूचियों में ही 1.18 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं दूसरी कट ऑफ के दाखिले पूरे होने तक करीब 70 हजार में से 48,582 छात्रों ने फीस का भुगतान करके एडमिशन पक्का करा लिया. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी शनिवार को तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी.
डीयू के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो कट-ऑफ सूचियों के तहत विश्वविद्यालय को 1.18 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 48,582 छात्रों ने फीस का भुगतान किया है. कॉलेज के प्राचार्यों द्वारा 10,591 आवेदनों को मंजूरी दी गई है. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ जसविंदर सिंह ने कहा कि उनके कॉलेज में 820 में से लगभग 440 सीटें भरी जा चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे पास 10 छात्र हैं जिन्होंने बी.कॉम प्रोग्राम में आवेदन किया है. अब तीसरी कट-ऑफ में एक प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना बताई जा रही है. एक तरह से देखा जाए तो इस साल कट ऑफ में गिरावट निचली दर से हो रही है.
पॉपुलर सब्जेक्ट की बात करें तो बीकॉम प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ पहली सूची में 100 प्रतिशत आंकी गई थी, लेकिन इस कोर्स को कोई लेने वाला नहीं मिला, इसलिए दूसरी सूची में कट-ऑफ कम कर दिया गया था. वहीं तीसरी कट-ऑफ सूची में पाठ्यक्रमों के लिए एक प्रतिशत तक की गिरावट आने की संभावना बताई जा रही है.
कॉलेज में प्रवेश संयोजक मनीष कंसल ने कहा कि हमने बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए अनारक्षित सीटों को पहले ही भर दिया है, जबकि दूसरी कट ऑफ में ओबीसी कोटा भी लगभग भर चुका है. आरक्षित श्रेणियों में एडमिशन के लिए तीसरी कट ऑफ में एक प्रतिशत तक की कमी होने की संभावना है. अब तीसरी कट-ऑफ पर फैसला करने के लिए शनिवार को एक बैठक होगी.